बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल मॉडल और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने एक गाने के कारण चर्चा बटोर रही हैं. उर्वशी इस गाने में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ दिखाई देने वाली हैं. दरअसल जल्द ही उर्वशी और गुरु का गाना ‘डूब गए’ रिलीज किया जाने वाला है. इस गाने में हम दोनों स्टार्स के बीच लव एंगल देखने वाले हैं.
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गुरु के साथ कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इन फोटोज में उर्वशी और गुरु रंधावा अपने गाने की शूटिंग कर रहे हैं और काफी रोमांटिक पोज दे रहे हैं. स्टार्स का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि गाने के कई फोटोज अब तक सामने आ चुके हैं. और दोनों के कई रोमांटिक फोटोज भी सामने आ रहे हैं. उर्वशी और गुरु इस गाने में अपनी लव केमिस्ट्री को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इससे पहले के फोटोज में भी आज इनके रोमांटिक अंदाज को देख सकते हैं. उर्वशी अपनी खूबसूरती को गाने में दिखा रही हैं तो गुरु का निराला अंदाज भी फोटोज में दिख रहा है.
इस गाने के बारे में जानकारी दे दें कि इसे टी-सीरीज के अंतर्गत बनाया जा रहा है. उर्वशी को इस गाने के अलावा जल्द ही एक बड़े बजट की फिल्म में देखा जाने वाला है. यह एक तमिल फिल्म होगी. और इसमें उर्वशी लीड रोल में दिखाई देंगी. उर्वशी को हम पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में देख ही चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी उनके हॉट एंड ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है.