देश में कोरोना महामारी बढ़ने के साथ ही सरकार के द्वारा इससे बचने के तरीकों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जैसे कुछ समय पहले से ही देश में 45 साल से अधिक की उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी लगाने का काम शुरू किया गया था जो कि काफी हद तक सफल भी रहा.
Registration for #vaccination starts today at 4 PM.
Universal vaccination is our final hope against #COVID19. Pl encourage every eligible person around you to take the #vaccine. This is in your own interest also. @indiacares_2020#VaccinationDrive#VaccineRegistration pic.twitter.com/YhEYODmqNw
— Arun Bothra (@arunbothra) April 28, 2021
इसके बाद 1 मई से देश में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की प्रोसेस शुरू होने वाली है. लेकिन इससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद वैक्सीन आपको लगाया जाएगा. इस वैक्सीन के लिए आप कोविन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. हर परिवार से कोई भी व्यक्ति कम से कम चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
Guys dont panic. The registration opens at 4 PM. #VaccineRegistration
— Chandra R. Srikanth (@chandrarsrikant) April 28, 2021
कोविन एप के माध्यम से ही आपको यह भी पता चल सकेगा कि आपके घर के सबसे नजदीक कोई भी वैक्सीनेशन सेंटर कहां पर है. साथ ही आपको यह जानकारी भी मिल जाएगी कि वह सेंटर सरकारी है या प्राइवेट. इसके अलावा आपको इस एप पर अपने रजिस्टर्ड स्लॉट को रद्द करने का आप्शन भी मिल सकेगा. इस बारे में एप हेड आरएस शर्मा ने पूरी जानकारी दी है.
Registration for 18 plus to begin on https://t.co/nAYHebY0jy, Aarogya Setu App & UMANG App From Today 4 PM Onwards.
Get yourself registered & vaccinated from 1st May onwards.
Let's Together Fight This Battle.!#VaccineRegistration#VaccineFor18Plus#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/1zeGYtWJIW
— Allu Arjun FC (@AlluArjunHCF) April 28, 2021
इस मामले में शर्मा ने बताया कि, देशभर में कई जगहों पर आप इस एप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. फ़िलहाल वैक्सीन लगवाने के भी तरीकों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. पहले वैक्सीनेशन के दौरान लोगों को सेंटर पर जाना पड़ता था लेकिन अब उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर वैक्सीन लगेगी.