बॉलीवुड डांसर और एक्ट्रेस अपने डांस और एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपने फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं. एक्ट्रेस को भी इन फोटोज पर अपने फैंस से काफी प्यार मिलता है. उनके अंदाज के चलते ही उनकी फैन फ़ॉलोइंग भी काफी अधिक है.
उनके एक फैन ने हाल ही में उनके लिए कुछ ऐसा कर दिया कि एक्ट्रेस भी यह देख काफी हैरान हो गईं. दरअसल नोरा के फैन ने उनके लिए अपनी दीवानगी बताते हुए अपने हाथ पर नोरा के चेहरे का टैटू बनवाया है. इस टैटू को जैसे ही नोरा ने देखा उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे इसे देखकर काफी खुश नजर आईं.
नोरा फतेही को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. जहां उनका एक फैन भी मौजूद था जिससे नोरा की मुलाकात हुई. एक्ट्रेस का यह फैन औरंगाबाद से खास उनसे मिलने यहां पहुंचा था. फैन ने यहाँ नोरा को अपने हाथ पर बना नोरा के चेहरे वाला टैटू बताया. इसे देखकर नोरा ना केवल हैरान रह गईं बल्कि उन्होंने इसे देख ख़ुशी भी व्यक्त की.
नोरा का यह फैन अपने साथ एक्ट्रेस के लिए एक केके भी लेकर आया था. नोरा ने इसे काफी कूल बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह बेहद अच्छी बात है. नोरा का अपने फैन से मिलता हुआ यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है और काफी वायरल भी हो रहा है. फैंस नोरा के इस अंदाज की भी तारीफ कर रहे हैं.
आप यदि नोरा फतेही का सोशल मीडिया अकाउंट देखते हैं तो आपको उनके कई ग्लैमरस फोटोज के साथ ही डांस वीडियोज भी मिल जाएंगे. नोरा के डांस के वैसे भी सभी दीवाने हैं. हम उन्हें कई गानों पर डांस परफॉरमेंस देते हुए देख ही चुके हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस अब फिल्मों में भी नजर आने लगी हैं.