बॉलीवुड में जब कभी किसी ड्रामा की बात सुनने को मिलती है तो वहां राखी सावंत का नाम आ ही जाता है. इसलिए हम उन्हें बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से भी जानते हैं. वे कब और किस नए मुद्दे को लेकर लोगों के सामने आ जाएं यह कहा नहीं जा सकता है. जैसे हाल ही में राखी सावंत को कोरोना महामारी के बीच घर के बाहर निकलते हुए देखा गया था. यहां उन्हें लेकर बातचीत के दौरान ही जब उनसे कंगना को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने एक्ट्रेस को ही एक सीख दे डाली. चलिए जानते हैं कैसे ?
दरअसल हुआ कुछ यूं कि हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी अपनी कार से नीचे उतरती हैं और मीडिया से बात करने के लिए आगे बढ़ती हैं. इस दौरान राखी ने व्हाइट टॉप पहना हुआ था और साथ ही दो मास्क भी लगाए हुए थे.
जैसे ही राखी अपनी कार से नीचे उतरती हैं वे सबसे पहले एक स्प्रे सैनेटाइजर से अपने आसपास और पैपराजी पर उसे छिड़कती हैं. इसके साथ ही वे सभी को दूर से ही बात करने के लिए भी कहती हैं. वे कहती हैं कि सभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए और सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी करना चाहिए.
इस दौरान मीडिया से राखी की कंगना के एक बयान प्रतिक्रिया मांगी जाती है. राखी से कहा जाता है कि, “कंगना जी का कहना है कि आज कल देश की हालत बहुत खराब है, मोदी जी सही हैं या गलत. देश में कई जगहों पर ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. तो इस पर आप क्या कहना चाहेंगी.”
इतना सुनकर राखी कहती हैं, “नहीं मिल रही है! ओहो कंगना जी, आप देश की सेवा कीजिए ना प्लीज. इतने करोड़ों रुपए हैं आपके पास, ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए, हम तो यही कर रहे हैं.” राखी का यह बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.