बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग और कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं. वे एक्टिंग करने के साथ ही प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. जहां उन्हें हमने कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा है तो वहीं कुछ फ़िल्में भी बना चुकी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुष्का आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
इसके साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करने से पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ हो वे इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. एक्ट्रेस के बारे में हर छोटी से छोटी बात को उनके फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं.
हाल ही की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का किसी ऑडिशन के लिए बैठी दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान ग्रीन कलर का टीशर्ट पहना हुआ है और वे बेहद ही क्यूट लग रही हैं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस इस वीडियो में आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ के लिए ऑडिशन देने के लिए पहुंची थीं.
इस वीडियो में अनुष्का शर्मा की उम्र भी काफी कम ही लग रही है. वे इस वीडियो में फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का एक डायलॉग बोलती हैं. यह डायलॉग एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने फिल्म में बोला था. ऑडिशन में वे काफी क्यूट दिख रही हैं. इस वीडियो को अनुष्का के एक फैन पेज ने शेयर किया है. वीडियो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है.
अनुष्का के इस अंदाज को देखने के बाद उनके फैंस इस वीडियो पर अपना प्यार लूटा रहे हैं. अनुष्का से जुड़ा कोई भी वीडियो वैसे भी सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो ही जाता है.